नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के छठे दिन सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्तावित विशेष चर्चा शुरू नहीं हो सकी। विपक्ष के हंगामे के कारण सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा। इस चर्चा के लिए कुल 16 घंटे का समय तय किया गया है, लेकिन पहले दिन की शुरुआत ही गतिरोध की भेंट चढ़ गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बहस की शुरुआत करनी थी। वहीं गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए सदन में मौजूद रहे।
विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव समेत अन्य प्रमुख नेता सरकार से लगातार पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कथित सीजफायर दावे को लेकर जवाब मांग रहे हैं।
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने पहले ही 25 जुलाई को जानकारी दी थी कि मानसून सत्र का पहला सप्ताह विपक्षी हंगामे में निकल गया। इसके बाद सभी दलों की सहमति से तय हुआ कि सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे लंबी चर्चा होगी।
हालांकि सोमवार को विपक्ष ने SIR (सुरक्षा, इंटेलिजेंस, रिप्लाई) से जुड़े मुद्दों पर हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही बाधित हो गई।