नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025। लोकसभा में सोमवार को दोपहर 2:05 बजे से ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू हुई। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा, “हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। सेना ने आतंकियों से हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर का बदला लिया।”
राजनाथ सिंह ने अपने 55 मिनट के भाषण में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकी ठिकानों को तबाह करना था, और भारतीय सेनाओं ने इस लक्ष्य को पूरी तरह हासिल किया। उन्होंने कहा कि भारत ने किसी के दबाव में पाकिस्तान से सीजफायर नहीं किया। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “विपक्ष पूछता है कि हमारे कितने फाइटर जेट गिरे? उन्हें यह पूछना चाहिए कि हमारे सैनिकों ने दुश्मनों के कितने जेट गिराए। परीक्षा में रिजल्ट मायने रखता है, यह नहीं कि कितनी पेंसिल टूटी या पेन गुम हुआ।