नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मिंत्रा (Myntra) और उसकी सहयोगी कंपनियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत बड़ा मामला दर्ज किया है। इस मामले में करीब 1,654 करोड़ रुपये के विदेशी मुद्रा उल्लंघन की बात सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक, मेसर्स मिंत्रा डिजाइन्स प्राइवेट लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनियां होलसेल कैश एंड कैरी के नाम पर मल्टी ब्रांड रिटेल कारोबार में शामिल थीं, जो FDI (विदेशी प्रत्यक्ष निवेश) नीति का उल्लंघन माना जा रहा है।
ED को शक है कि कंपनी ने विदेशी निवेश के नियमों को दरकिनार कर गलत तरीके से विदेशी फंड्स का इस्तेमाल किया है। इसी सिलसिले में एजेंसी ने मिंत्रा और उससे जुड़ी इकाइयों के फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।
इस जांच में यह देखा जा रहा है कि क्या कंपनी ने अपने व्यापारिक ढांचे का गलत इस्तेमाल कर FDI पॉलिसी की आड़ में रिटेल बिजनेस को बढ़ाया, जो कि प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है।
STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े दो आरोपी घायल, एक गिरफ्तार
फिलहाल मिंत्रा की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन ED की इस जांच ने ई-कॉमर्स सेक्टर में विदेशी निवेश की निगरानी को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अधिक जानकारी के लिए ED की अगली कार्रवाई और कंपनी की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।