चुरू। राजस्थान के चुरू जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसा रतनगढ़ क्षेत्र में हुआ, जहां दोपहर के वक्त अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद लोगों ने खेतों में जलता हुआ मलबा गिरते हुए देखा।
वडोदरा में महिसागर नदी पर बना पुल ढहा, 9 की मौत, PM ने जताया दुख और मुआवजे का ऐलान
बताया जा रहा है कि क्रैश हुआ विमान भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। राहत और बचाव कार्य के दौरान मलबे से दो शव बरामद किए गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान हवा में असंतुलित होकर तेजी से नीचे गिरा और ज़मीन से टकराते ही उसमें आग लग गई। मलबा खेतों में दूर-दूर तक फैला हुआ है। शवों की पहचान की जा रही है।