सातारा (महाराष्ट्र)। सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक एक युवक की जान पर बन आई। जिले के वाघपुर पठार क्षेत्र स्थित टेबल पॉइंट में कार से स्टंट करते हुए युवक की गाड़ी 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक देश-एक चुनाव पर JPC की बैठक जारी, पूर्व CJI चंद्रचूड़ देंगे सुझाव
घटना महाराष्ट्र के घोलेश्वर निवासी साहिल अनिल जाधव (20 वर्ष) के साथ हुई। साहिल अपने चार दोस्तों के साथ टेबल पॉइंट घूमने पहुंचा था। सभी दोस्त कार से स्टंट कर रहे थे। इस दौरान साहिल के साथी फोटोशूट के लिए कार से नीचे उतर गए। उनमें से एक दोस्त मोबाइल से वीडियो बना रहा था।
इसी बीच साहिल ने रील शूट करने के लिए कार चलानी शुरू की। स्टंट करते वक्त कार का संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी से खाई की ओर लुढ़क गई। गनीमत रही कि कार बीच रास्ते में पेड़ों में अटक गई, जिससे साहिल की जान बच पाई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाकर साहिल को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में कराड के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पाटण पुलिस मौके पर पहुंची और साहिल समेत सभी युवकों पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस तरह की लापरवाही और सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।