मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए एक इंटरव्यू में खुद को और अपने परिवार के नाम ‘ठाकरे’ को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘ठाकरे’ सिर्फ एक नाम या ब्रांड नहीं, बल्कि यह महाराष्ट्र, मराठी मानुष और हिंदू अस्मिता की पहचान है।
उद्धव ठाकरे ने कहा, “ठाकरे नाम का मतलब ही संघर्ष है। यह नाम किसी से चुराया नहीं गया, इसे लोगों के प्यार और विश्वास से ताकत मिली है। कुछ लोगों ने इस पहचान को मिटाने की कोशिश की, लेकिन वो खुद ही खत्म हो गए।”
शिंदे गुट पर किया सीधा हमला
इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनकी शिवसेना पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जिनके पास खुद की कोई पहचान नहीं होती, वे दूसरों की पहचान चुराकर खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश करते हैं। शिंदे गुट ठाकरे ब्रांड की नकल कर रहा है और इसे इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक जमीन बचा रहा है।”
उन्होंने कहा, “यह ठाकरे ब्रांड की ही ताकत है कि जो लोग भीतर से खोखले हैं, उन्हें इसका सहारा लेना पड़ता है। पर ब्रांड का मतलब सिर्फ नाम नहीं होता, वह संघर्ष, विचारधारा और लोगों के दिलों में जगह से बनता है। यह चीज कोई चुरा नहीं सकता।