त्रिशूर (केरल)। केरल छात्र संघ (KSU) ने रविवार को त्रिशूर ईस्ट पुलिस में केंद्रीय मंत्री और त्रिशूर से सांसद सुरेश गोपी के संसदीय क्षेत्र से लंबे समय से गायब रहने की शिकायत दर्ज कराई है।
We are the boss of all’, टैरिफ वार के बीच राजनाथ सिंह ने इशारों-इशारों में ट्रंप को दिया करारा जवाब
KSU जिला अध्यक्ष गोकुल गुरुवायूर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दो केरल ननों की गिरफ्तारी के बाद से सुरेश गोपी अपने क्षेत्र में नजर नहीं आए हैं। गोकुल के अनुसार, “पिछले दो महीने से गोपी किसी भी स्थानीय कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। यहां तक कि त्रिशूर के मेयर और राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन भी उनसे संपर्क नहीं कर पाए।”
KSU ने चेतावनी दी है कि यदि मंत्री की अनुपस्थिति पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उनके खिलाफ अभियान चलाएंगे। संगठन का आरोप है कि सुरेश गोपी ने ननों की गिरफ्तारी, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी जैसे अहम मुद्दों पर भी चुप्पी साध रखी है।
धर्मांतरण मामले में ननों की गिरफ्तारी
25 जुलाई को छत्तीसगढ़ पुलिस ने नन प्रीति मेरी, वंदना फ्रांसिस और सुकामन मंडावी को धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। हालांकि, 2 अगस्त को NIA कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया था।