शिवमोग्गा। कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कर्ज को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की नाक का अगला हिस्सा काट डाला। घायल महिला विद्या (30) का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
NSA अजित डोभाल का बयान- ऑपरेशन सिंदूर पर विदेशी मीडिया के दावे बेबुनियाद
घटना 8 जुलाई की दोपहर मंतरघट्टा गांव की है। पुलिस के मुताबिक, लोन की किश्तें न चुका पाने पर पति-पत्नी में विवाद हुआ, जो मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान पति विजय ने विद्या की नाक काट दी।
स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। महिला की शिकायत पर मामला पहले शिवमोग्गा और बाद में चन्नगिरी थाने में ट्रांसफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।