तेहरान/यरुशलम। पश्चिम एशिया में तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर पर एक और बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, यह मिसाइल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के नजदीक गिरी, जिससे कई गाड़ियों में आग लग गई और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा। हमले में 6 लोग घायल हुए हैं।
यह लगातार दूसरा दिन है जब बीर्शेबा शहर को निशाना बनाया गया है। इससे पहले गुरुवार को बीर्शेबा के एक अस्पताल पर हुए मिसाइल हमले में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
पार्किंग में धमाका, लोगों में दहशत
मिसाइल के गिरते ही बीर्शेबा की सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई और आसपास का इलाका धुएं से भर गया। राहत एवं बचाव दल ने तुरंत मोर्चा संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
अमेरिका की चेतावनी: ईरान परमाणु बम बनाने की स्थिति में
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने आशंका जताई है कि ईरान अब पूरी तरह परमाणु बम बनाने में सक्षम है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को कहा कि “अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई आदेश देते हैं, तो ईरान कुछ ही हफ्तों में परमाणु हथियार बना सकता है।”
लेविट ने कहा कि ईरान के पास परमाणु बम निर्माण के लिए जरूरी हर संसाधन मौजूद है और अगर यह होता है तो इससे सिर्फ इजराइल नहीं, बल्कि अमेरिका और पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा होगा।