देवभोग/इंदौर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला IPL खिताब जिताने वाले कप्तान रजत पाटीदार का पुराना मोबाइल नंबर छत्तीसगढ़ के एक युवक को अलॉट हो गया। दिलचस्प बात यह रही कि जब खुद पाटीदार ने नंबर वापस लेने के लिए कॉल किया, तो युवक ने मजाक में जवाब दे दिया – “मैं एमएस धोनी बोल रहा हूं।”
कैसे मिला नंबर
देवभोग जिले के माडागांव निवासी और किसान गजेंद्र के बेटे मनीष ने 28 जून को स्थानीय मोबाइल सेंटर से जियो का नया सिम लिया। सामान्य प्रक्रिया के तहत उन्हें जो नंबर अलॉट हुआ, वह दरअसल इंदौर के क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना नंबर था, जो कुछ समय पहले बंद हो चुका था।
व्हाट्सऐप पर दिखी पाटीदार की डीपी
नया सिम लेने के एक हफ्ते बाद मनीष ने अपने दोस्त खेमराज की मदद से इस नंबर पर व्हाट्सऐप इंस्टॉल किया। इंस्टॉल करते ही उनकी स्क्रीन पर रजत पाटीदार की प्रोफाइल फोटो (डीपी) नजर आने लगी। पहले तो दोनों ने इसे सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी समझा, लेकिन जल्द ही स्थिति और दिलचस्प हो गई।
कोहली-डिविलियर्स के कॉल आने लगे
दो दिन बाद इस नंबर पर अनजान नंबरों से लगातार कॉल आने लगे। कॉल करने वालों में कई नामी क्रिकेटर्स जैसे विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और यश दयाल भी शामिल थे। तभी मनीष को समझ आया कि यह नंबर किसी बड़े क्रिकेटर का रहा होगा।
पाटीदार ने की कॉल, मिला मजाकिया जवाब
कुछ समय बाद खुद रजत पाटीदार ने मनीष को कॉल किया और नंबर वापस देने की बात कही, लेकिन मनीष ने मजाक में कहा – “मैं एमएस धोनी बोल रहा हूं” और कॉल काट दी। हालांकि बाद में मनीष को पूरी सच्चाई का एहसास हुआ।