अहमदाबाद। बुधवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। अहमदाबाद से दीव जा रही Indigo flight की ATR76 फ्लाइट में उड़ान भरने से ठीक पहले इंजन में आग लग गई। फ्लाइट में करीब 60 यात्री सवार थे। समय रहते पायलट की सतर्कता ने एक बड़ा हादसा टाल दिया।
गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, खुद को एंबेसडर बताकर करता था हवाला और धोखाधड़ी का खेल
घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब विमान टेकऑफ की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान पायलट को इंजन में गड़बड़ी का आभास हुआ और उन्होंने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी ‘मेडे’ कॉल भेजा। इसके बाद उड़ान को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, खुद को एंबेसडर बताकर करता था हवाला और धोखाधड़ी का खेल
विमान में आग लगने के कारणों की जांच जारी है। फिलहाल यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट से भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
इस घटना से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर भी एक विमान में आग लगने की घटना सामने आई थी। हॉन्गकॉन्ग से आई एअर इंडिया फ्लाइट-315 में लैंडिंग के बाद ऑक्सिलरी पावर यूनिट (APU) में आग लग गई थी। हालांकि, उसमें भी किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
क्या होता है ‘MAYDAY’ कॉल?
‘MAYDAY’ शब्द फ्रेंच शब्द ‘m’aider’ से लिया गया है, जिसका मतलब होता है ‘मुझे मदद दो’ (Help me)। जब किसी विमान में आपात स्थिति बनती है, तो पायलट रेडियो के जरिए ATC या आसपास के अन्य विमानों को ‘मेडे’ सिग्नल भेजता है, ताकि तत्काल मदद मिल सके और विमान को प्राथमिकता दी जा सके।
फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस और विमानन नियामक एजेंसियां घटना की तकनीकी जांच में जुटी हुई हैं। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एयरलाइन की ओर से जल्द आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है।