नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया दावे से सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार से तीन बड़े सवाल पूछते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में जवाब की मांग की है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान “वास्तव में पांच जेट गिराए गए थे।” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे जेट भारत के थे या पाकिस्तान के।
ट्रम्प के इसी बयान को लेकर कांग्रेस ने केंद्र से जवाब मांगा है। पार्टी ने पूछा है:
-
क्या ट्रम्प के दावे के अनुसार उन्होंने सच में भारत-पाकिस्तान संघर्ष में सीजफायर रुकवाया था? वह अब तक 24 बार इसका दावा कर चुके हैं।
-
क्या ट्रम्प ने व्यापार के मोर्चे पर धमकी देकर युद्ध रोका?
-
भारत-पाक संघर्ष में जिन 5 लड़ाकू विमानों के गिरने की बात ट्रम्प कह रहे हैं, वे किस देश के थे?
संसद में प्रधानमंत्री से चाहिए जवाब: कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, “मानसून सत्र शुरू होने वाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। कोई और नेता नहीं चलेगा। पूरा विपक्ष विशेष चर्चा की मांग करेगा और प्रधानमंत्री को खुद संसद में जवाब देना होगा।”