नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को 23 साल पुराने आयात-निर्यात घोटाले के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। करीब दो दशक से फरार चल रही आरोपी मोनिका कपूर को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है।
सीबीआई पिछले कई वर्षों से मोनिका कपूर की तलाश में जुटी हुई थी। लंबे अंतरराष्ट्रीय समन्वय और कानूनी प्रक्रिया के बाद आखिरकार उसे भारत लाया जा सका।
सीबीआई ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “दो दशक लंबे प्रयास के बाद आयात-निर्यात घोटाले में वांछित आरोपी मोनिका कपूर का सफल प्रत्यर्पण हो गया है। आरोपी को अमेरिका से भारत लाया गया है। इससे एजेंसी को मामले की जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।”
मोनिका कपूर पर करोड़ों रुपये के आयात-निर्यात घोटाले में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने का आरोप है। घोटाला उजागर होने के बाद वह भारत से फरार हो गई थी और अमेरिका में रह रही थी।