पटना,राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पारस अस्पताल में गुरुवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने इलाज के लिए भर्ती एक सजायाफ्ता कैदी की अस्पताल के आईसीयू में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए वारदात को अंजाम दिया।
सोना तस्करी मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस Ranya Rao को एक साल की सजा, COFEPOSA के तहत नहीं मिलेगी जमानत
मृतक की पहचान बक्सर निवासी चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो बेऊर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। वह बक्सर में चूना व्यवसायी राजेंद्र केसरी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था और हाल ही में बवासीर के इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आया था। चंदन को पारस अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया था।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को करीब पांच की संख्या में अपराधी एक कार में सवार होकर अस्पताल पहुंचे। वे सीधे ICU में घुसे और चंदन को बेहद नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही चंदन की मौके पर ही मौत हो गई। हत्याकांड के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।