रांची, झारखंड। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का एक इंस्टाग्राम रील इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कृष अंसारी रांची के पारस अस्पताल का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ एक बॉडीगार्ड और कुछ दोस्त भी दिख रहे हैं। वायरल रील में कृष मरीजों से बातचीत करते और अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते नजर आ रहे हैं।
भारत की एयरस्ट्राइक से अब भी दहशत में पाकिस्तान, TRF पर अमेरिकी प्रतिबंध के बाद बंद की एयरस्पेस
वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने तीखा हमला बोला है। बीजेपी ने सवाल उठाया है कि मंत्री का बेटा आखिर किस अधिकार से सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर रहा है? क्या उसे किसी तरह की प्रशासनिक जिम्मेदारी दी गई है?
विवाद बढ़ता देख कृष अंसारी ने इंस्टाग्राम से यह वीडियो डिलीट कर दिया है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अपने बेटे का बचाव करते हुए सफाई दी है। उन्होंने कहा, “कृष ने कोई गलत काम नहीं किया है। वह अपने शिक्षक की तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल गया था और वहां कुछ आदिवासी मरीजों की मदद भी की।”
मंत्री ने आगे कहा, “अगर कोई भलाई का काम करता है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए, आलोचना नहीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी इस पूरे मामले को जानबूझकर राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है।
हालांकि, विपक्ष का कहना है कि यह सत्ता का दुरुपयोग है और एक मंत्री के बेटे को इस तरह सरकारी संस्थानों का निरीक्षण करने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है। घटना के बाद राज्य की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है और इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है।