Greenfield Rail Coach रायसेन। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि मध्यप्रदेश में रक्षा क्षेत्र का केंद्र बनने के लिए सभी गुण और संसाधन मौजूद हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि रायसेन में बनने वाली ग्रीनफील्ड रेल कोच फैक्ट्री में न केवल रेल कोच, बल्कि रेलवे के अलग-अलग प्रोडक्ट्स भी तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि देशभर की स्पीड ट्रेनों में एमपी में बनने वाले कोच लगाए जाएंगे, जिससे प्रदेश का औद्योगिक विकास देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
रायसेन जिले के उमरिया में 1800 करोड़ की लागत से बनने वाली इस फैक्ट्री का भूमिपूजन हुआ। राजनाथ सिंह ने बताया कि इस परियोजना से लगभग 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा, “रक्षा क्षेत्र के माध्यम से मध्यप्रदेश में जो भी संभव होगा, मैं सदैव तैयार रहूंगा।”
रेल मंत्री ने वर्चुअल संबोधन में कही बात
कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एमपी में कोच फैक्ट्री बनने से रेलवे का ईको सिस्टम मजबूत होगा और प्रदेश औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान बनाएगा।
राजनाथ सिंह के भाषण की प्रमुख बातें
-
भारत का कल्याण ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व का कल्याण होना चाहिए, लेकिन जो छेड़ेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
-
भारत की अर्थव्यवस्था 6.5% की रफ्तार से बढ़ रही है और अब डैशिंग व डायनामिक हो गई है।
-
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हमने संकल्प लिया कि जवाब कर्म देखकर दिया जाएगा, धर्म देखकर नहीं।
-
पहले रक्षा सामग्री आयात करते थे, अब 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक के डिफेंस आइटम का निर्यात कर रहे हैं।
-
एमपी अब प्राकृतिक सुंदरता के साथ औद्योगिक विकास के लिए भी पहचाना जाएगा, लेकिन पर्यावरण और विकास का संतुलन बनाए रखना होगा।
-
प्रदेश में 30 लाख करोड़ से अधिक का निवेश आया है और 18 हजार हेक्टेयर भूमि बैंक तैयार किया गया है।