अमृतसर। पंजाब के अमृतसर स्थित पवित्र श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ई-मेल के जरिए भेजी गई है, जिसमें दावा किया गया है कि टेंपल परिसर में लगे पाइपों में RDX भर दिया गया है और किसी भी समय धमाका किया जा सकता है।
हालांकि सुरक्षा कारणों से मेल की सामग्री और उसमें लिखे शब्दों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। पूरी परिसर की गहन जांच की जा रही है।
गलवान के बाद पहली बार चीन दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, वांग यी से बातचीत में दिया कड़ा संदेश
इस धमकी के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और अमृतसर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। मंदिर के चारों ओर BSF और पुलिस कमांडो की तैनाती कर दी गई है। हर आने-जाने वाले श्रद्धालु की गहन जांच की जा रही है और हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भी इसी तरह की धमकी ई-मेल पर मिली थी, जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेल की जांच की जा रही है और साइबर टीम इसके स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है। पंजाब पुलिस का कहना है कि किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।