जालंधर। पंजाब के जालंधर में 114 वर्षीय प्रसिद्ध एथलीट फौजा सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान करतारपुर के दासूपुर गांव निवासी NRI अमृतपाल सिंह ढिल्लों (27) के रूप में हुई है। अमृतपाल सिंह करीब आठ दिन पहले ही कनाडा से लौटे थे।
सफाई कर्मचारियों के हित में BJMTUC ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, वेतन सहित इन मांगों के लिए उठी आवाज
पुलिस ने आरोपी से फॉर्च्यूनर (PB 20C 7100) भी बरामद कर ली है। मंगलवार रात उसे थाना भोगपुर लाकर पूछताछ की गई। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अस्पताल में हुई थी फौजा सिंह की मौत
यह हादसा 14 जुलाई को हुआ था, जब गंभीर रूप से घायल फौजा सिंह को तुरंत जालंधर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उनके बेटे-बेटियां और अन्य रिश्तेदार कनाडा से आ रहे हैं। उनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
CCTV फुटेज से मिला सुराग
14 जुलाई की एक फुटेज में फौजा सिंह आखिरी बार नजर आए थे। इसी फुटेज के आधार पर जालंधर के SSP हरविंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कई गाड़ियों को लिस्ट किया। जांच में फॉर्च्यूनर गाड़ी की पहचान हुई, जो कपूरथला के अठौली गांव निवासी वरिंदर सिंह के नाम रजिस्टर्ड थी।
कपूरथला में दबिश, गाड़ी और चालक की पहचान
पुलिस टीम कपूरथला पहुंची और वरिंदर सिंह से पूछताछ की। वरिंदर ने बताया कि कनाडा से आए अमृतपाल सिंह ने हाल ही में यह गाड़ी खरीदी थी। जानकारी के अनुसार, अमृतपाल के पिता का निधन हो चुका है, उनकी मां और तीन बहनें कनाडा में रहती हैं।