गाजियाबाद, 23 जुलाई 2025। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां STF ने एक फर्जी दूतावास का खुलासा किया है। टीम ने कविनगर क्षेत्र में छापेमारी कर हर्षवर्धन जैन नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लाखों रुपये नकद, लग्जरी गाड़ियां, विदेशी मुद्रा और फर्जी दस्तावेजों का जखीरा बरामद हुआ है।
STF एसएसपी सुशील घुले के मुताबिक, आरोपी हर्षवर्धन KB-35 कविनगर स्थित एक किराए के मकान में ‘वेस्ट आर्कटिक दूतावास’ के नाम से फर्जी मिशन चला रहा था। वह खुद को वेस्ट आर्कटिक, सबोरगा, पुलावाविया और लोडोनिया जैसे काल्पनिक देशों का कॉन्सुल एंबेसडर बताता था, जिनका अस्तित्व असल में है ही नहीं।
हर्षवर्धन लोगों को प्रभावित करने के लिए लग्जरी गाड़ियों पर डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगाता था और प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति समेत कई शीर्ष नेताओं के साथ मॉर्फ की हुई फर्जी फोटो का इस्तेमाल करता था। उसका असली मकसद कंपनियों और व्यक्तियों से दलाली के नाम पर मोटी रकम वसूलना और शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना था।
STF ने छापे के दौरान उसके कब्जे से:
-
VIP नंबर वाली 4 लग्जरी गाड़ियां
-
34 देशों और कंपनियों की नकली मोहरें
-
विदेश मंत्रालय की नकली मोहर वाले कूटरचित दस्तावेज
-
44.70 लाख रुपए नकद
-
दो फर्जी प्रेस कार्ड
-
दो फर्जी पैन कार्ड
-
12 माइक्रोनेशन देशों के फर्जी डिप्लोमेटिक पासपोर्ट
-
विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा
-
18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट
बरामद की हैं।