मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल), 8 जुलाई 2025। पश्चिम बंगाल के कुख्यात मुर्शिदाबाद जिले में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। खुफिया सूचना के आधार पर भरतपुर थाना पुलिस ने आलू ग्राम पंचायत के गोविंदपुर गांव में एक गुप्त ठिकाने पर छापा मारा और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पश्चिम बंगाल में दो संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार, NGO की आड़ में रच रहे थे साजिशें
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इनामुल शेख और नियात शेख के रूप में हुई है। नियात शेख हर दिन इनामुल शेख की दुकान पर आकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करता था।
फर्जीवाड़े का पूरा सेटअप बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने हाईटेक उपकरणों का जखीरा बरामद किया। इनमें—
-
दो लैपटॉप
-
एक स्कैनर
-
दो प्रिंटर
-
एक लेमिनेशन मशीन
-
एक आईडी स्कैनर
-
तीन फिंगरप्रिंट स्कैनर
-
एक वेब कैमरा
शामिल हैं।
इसके अलावा पुलिस ने 13 फर्जी आधार कार्ड, 100 से ज्यादा पासपोर्ट साइज फोटो, और ₹24,900 नगद जब्त किया है।
फर्जी स्टांप से पंचायत प्रधान का नाम इस्तेमाल
मौके से पंचायत प्रधान का फर्जी स्टांप और थंब इंप्रेशन स्कैनर भी मिला। पुलिस का मानना है कि इसके पीछे किसी बड़े संगठित गिरोह का हाथ है, जो फर्जी दस्तावेज बनाकर अपराधियों और घुसपैठियों को पहचान उपलब्ध करवा रहा था।
जल्द हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
भरतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि कितने लोगों को अब तक फर्जी आधार कार्ड जारी किए गए हैं।