नई दिल्ली/ब्रासीलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें भारत-ब्राजील द्विपक्षीय संबंधों को सशक्त बनाने और वैश्विक मंचों पर दोनों देशों के बीच सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में उनके विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया।
ब्राजील दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने भव्य समारोह में प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए ब्राजील सरकार और राष्ट्रपति लूला का आभार जताया और इसे 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपनी पांच देशों की यात्रा पर हैं। ब्राजील दौरे के बाद वे नामीबिया के लिए रवाना हो गए हैं।
गौरतलब है कि ‘नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है, जिसे विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए दिया जाता है। पीएम मोदी को यह सम्मान मिलने से दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है।