नई दिल्ली। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत आज बाहरी और आंतरिक दोनों मोर्चों पर बड़े दबाव का सामना कर रहा है।
मंगलवार को एक थिंक-टैंक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल चौहान ने स्पष्ट संकेत दिए कि चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर भारत के खिलाफ साझा रणनीति बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संभावित गठजोड़ से देश की स्थिरता और सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम-राज के नार्को टेस्ट की तैयारी, खुल सकते हैं कई सनसनीखेज राज
सीडीएस ने कहा, “हमारा देश बहुभाषी, बहुधार्मिक और बहुजातीय है। ऐसे में सामाजिक एकता को कायम रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था में आंतरिक सुरक्षा को भी अहम स्थान मिलना चाहिए।”
उन्होंने चेतावनी दी कि राष्ट्रीय सुरक्षा को केवल सीमाओं की रक्षा तक सीमित न रखकर देश के भीतर की चुनौतियों पर भी बराबर ध्यान देना होगा। जनरल चौहान ने कहा कि भारत की विविधता ही इसकी ताकत है, लेकिन यही विविधता अगर दुर्भावनापूर्ण ताकतों के हाथ में हथियार बन जाए तो हालात बेहद जटिल हो सकते हैं।
उनका बयान ऐसे वक्त आया है जब चीन और पाकिस्तान के बीच सैन्य और आर्थिक सहयोग लगातार गहरा हो रहा है। अब बांग्लादेश के साथ भी इनके समीकरण बनने की आशंका जताई जा रही है।