श्रीनगर, 28 जुलाई 2025 — जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। यह कार्रवाई सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत की गई। इस ऑपरेशन की पुष्टि इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए आतंकी हाल ही में हुए पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन सेना की ओर से अभी इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है और शाम तक ऑपरेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी मीडिया को दी जाएगी।
आर्मी अधिकारियों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार सुबह इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान दूर से दो बार गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया। थोड़ी देर बाद हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए।
इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए सेना ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है ताकि कोई और आतंकी छिपा हो तो उसे भी पकड़ा जा सके।