नई दिल्ली/इस्लामाबाद, 20 जुलाई 2025। पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान की नींद अब तक उड़ी हुई है। भारत की जवाबी कार्रवाई के दो महीने बाद भी पाकिस्तान में भय का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में अब पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी एयरस्पेस को आंशिक रूप से बंद कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने बताया कि 16 जुलाई से 23 जुलाई तक देश के सेंट्रल सेक्टर की हवाई सीमा पूरी तरह बंद रहेगी। इसके साथ ही 22 और 23 जुलाई को दक्षिणी पाकिस्तान की एयरस्पेस भी बंद कर दी गई है।
हालांकि, पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर इस कदम को मिलिट्री एक्सरसाइज और मिसाइल परीक्षण से जोड़ा है, लेकिन सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इसके पीछे भारत की आक्रामक नीति और हालिया अंतरराष्ट्रीय दबाव अहम वजह है।
दरअसल, जिस The Resistance Front (TRF) — लश्कर-ए-तैयबा के मोर्चा संगठन — ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, उस पर हाल ही में अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध भारत की लगातार कूटनीतिक कोशिशों का परिणाम है। TRF पर कार्रवाई के तुरंत बाद पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद करना, उसकी घबराहट और भारत की जवाबी रणनीति के डर को दर्शाता है।
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में पाकिस्तान में चीनी कार्गो विमानों की बढ़ती गतिविधि देखी गई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि चीन ने पाकिस्तान को नई सैन्य तकनीक, हथियार और एयर डिफेंस सिस्टम उपलब्ध कराए हैं।