नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर पायलट की गलती से जुड़ी खबरों को भ्रामक और असत्य बताया है। मंत्री नायडू ने विदेशी मीडिया को संयम बरतने और AAIB की अंतिम रिपोर्ट आने तक किसी निष्कर्ष पर न पहुंचने की अपील की है।
किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जंगल में चल रहा सर्च ऑपरेशन
उन्होंने कहा, “बिना पुष्टि के किसी भी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है। विमान दुर्घटना की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कर रहा है और रिपोर्ट आने तक प्रतीक्षा करना सभी पक्षों की जिम्मेदारी है।”
गौरतलब है कि अमेरिकी मीडिया हाउस वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल ने दोनों इंजनों की फ्यूल सप्लाई बंद कर दी थी, जिससे हादसा हुआ। इस हादसे में 260 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।