Oppo : अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त स्कीम लेकर आया है। कंपनी 11 अगस्त को अपने यूजर्स को रिपेयर पर दमदार डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। कंपनी इस दिन को OPPO Service Day के तौर पर सेलिब्रेट कर रही है। इस दिन वह अपने सभी ऑफिशियल सर्विस सेंटर पर यूजर्स को एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही है। अगर आप भी ओप्पो के डिवाइस इस्तेमाल करते हैं और किसी तरह का रिपेयर करवाना चाहते हैं तो 11 अगस्त को मिल रहे स्पेशल डिस्काउंट का बेनिफिट ले सकते हैं।

Service Day: 11 अगस्त को ओप्पो यूजर्स को रिपेयर पर 30% तक की छूट।
OPPO Service Day: क्या बेनिफिट मिलेंगे?
- मेनबोर्ड और कैमरा रिपेयर पर 30% की छूट
- डिस्प्ले बदलने पर 20% तक की छूट
- बैक कवर बदलने पर 30% तक की छूट
- फ्री प्रोटेक्टिव फिल्म और बैक कवर
- फ्री सॉफ्टवेयर अपग्रेड
- फ्री फोन सैनिटाइजेशन
OPPO Service Day के दिन ये बेनिफिट OPPO Reno, F, A, K, और Find Series के कुछ सिलेक्टेड मॉडल पर मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि इस कदम से उसके सर्विस सेंटर यूजर्स के लिए अधिक किफायती होंगे। देशभर में कंपनी 570 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं।