नई दिल्ली, 7 अगस्त 2025 — कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर 1 घंटे 11 मिनट का विस्तृत प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने 22 पेज की रिपोर्ट के माध्यम से कर्नाटक और महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गंभीर अनियमितताओं का दावा किया।
राहुल गांधी ने स्क्रीन पर कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए आरोप लगाया कि उसमें संदिग्ध वोटर्स की भरमार है। उन्होंने कहा, “हमने कर्नाटक में एक ही व्यक्ति का नाम कई अलग-अलग बूथों में पाया है। कई वोटर्स के फर्जी पते दर्ज हैं और कुछ के फोटो तक लिस्ट में नहीं हैं।”
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के हालिया चुनाव परिणामों का हवाला देते हुए कहा, “महाराष्ट्र के नतीजों के बाद हमारा शक यकीन में बदल गया कि वहां चुनाव में चोरी हुई है। चुनाव आयोग ने जानबूझकर मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट नहीं दी, जिससे हमारा भरोसा टूटा और हमें यकीन हुआ कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र को कमजोर किया गया।”
उन्होंने कहा कि यह वोट चोरी का एक मॉडल है, जिसका इस्तेमाल देश की कई लोकसभा और विधानसभा सीटों पर किया गया होगा। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि इस मुद्दे को वे जनता और न्यायपालिका के सामने ले जाएंगे।