पटना, 4 अगस्त 2025। बिहार सरकार ने राज्य प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए मौजूदा मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की जगह प्रत्यय अमृत को नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। खास बात यह है कि अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं, लेकिन सरकार ने उससे पहले ही नए मुख्य सचिव की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।
यूक्रेन का रूस के ऑयल डिपो पर ड्रोन अटैक, भीषण आग से मचा हड़कंप; वीडियो बनाती दो लड़कियां हिरासत में
सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रत्यय अमृत को आज से ही मुख्य सचिव कार्यालय में ओएसडी (Officer on Special Duty) के रूप में जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रत्यय अमृत वर्तमान में बिहार के विकास आयुक्त पद पर कार्यरत हैं और स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार भी संभाल रहे हैं।
नीतीश कुमार के भरोसेमंद अफसर माने जाते हैं प्रत्यय अमृत
प्रत्यय अमृत को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी अधिकारी माना जाता है। उनका मुख्य सचिव बनना पहले से तय माना जा रहा था, लेकिन समय से पहले नियुक्ति ने राजनीतिक हलकों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आम तौर पर मुख्य सचिव की नियुक्ति रिटायरमेंट से ठीक पहले होती है, मगर इस बार सरकार ने 27 दिन पहले ही आदेश जारी कर नया संकेत दिया है।
चुनाव से पहले प्रशासनिक तैयारी के संकेत?
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। ऐसे समय में प्रशासन के शीर्ष पद पर यह बदलाव रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रत्यय अमृत को पहले ही जिम्मेदारी सौंपकर नीतीश सरकार चुनाव पूर्व प्रशासनिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।