मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर संभव है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ सांसद संजय राऊत ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महायुति सरकार के 7 से 8 विवादित मंत्रियों को हटाने का निर्देश दिया है।
संजय राऊत ने कहा, “बवाली मंत्रियों के कारण सरकार की लगातार किरकिरी हो रही है। इसे रोकने के लिए अमित शाह ने सख्त कदम उठाने को कहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री माणिकराव कोकाटे का मंत्री पद अब जाना तय है। कोकाटे हाल ही में विधानसभा में मोबाइल पर रमी खेलते नजर आए थे, जिसका वीडियो विपक्षी विधायक रोहित शर्मा ने वायरल कर दिया।
इससे पहले भी धनंजय मुंडे, संजय शिरसाट, संजय गायकवाड और गोपीचंद पडलकर जैसे नेताओं के विवादों के कारण सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है।
अब देखना यह होगा कि क्या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार इन निर्देशों के तहत कोई बड़ा कदम उठाते हैं या नहीं। फिलहाल राज्य की राजनीति में भारी उथल-पुथल के संकेत मिल रहे हैं।