बेंगलुरु। बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री डे परेड के दौरान हुई भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने अपनी जांच रिपोर्ट गुरुवार को सार्वजनिक की। इस रिपोर्ट में हादसे की पूरी जिम्मेदारी RCB और आयोजकों पर डाली गई है। रिपोर्ट में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का भी उल्लेख किया गया है।
Odisha Band : छात्रा की मौत के विरोध में उग्र प्रदर्शन, ट्रेनें रोकीं, सड़कों पर आगजनी
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी द्वारा चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए सरकार से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। बिना अनुमति के आयोजन में लाखों की भीड़ जुटी और सुरक्षा के समुचित इंतजाम न होने के कारण भारी भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
सरकार ने कहा कि यदि आयोजन को अचानक रद्द कर दिया जाता तो स्थिति और भी बिगड़ सकती थी। इससे शहर में हिंसा भड़कने और कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा था।
यह रिपोर्ट 15 जुलाई को कर्नाटक हाईकोर्ट को सौंपी गई थी। सरकार की ओर से अदालत से इस रिपोर्ट को गोपनीय रखने की अपील की गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि ऐसी गोपनीयता बनाए रखने का कोई कानूनी आधार नहीं है और जनहित में रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आयोजन के दौरान RCB के स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण भीड़ बेकाबू हो गई, खासकर विराट कोहली की उपस्थिति को लेकर दर्शकों में अत्यधिक उत्साह था, जिसने स्थिति को और अधिक बिगाड़ दिया।
फिलहाल राज्य सरकार ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों और आयोजकों की जिम्मेदारी तय करने के संकेत दिए हैं। वहीं विपक्ष ने इस घटना को लेकर सरकार और आयोजकों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।