जालंधर: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में हथियार सप्लाई के आरोपी शहबाज अंसारी एक बार फिर फरार हो गया है। दिसंबर 2022 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया अंसारी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हथियार और गोला-बारूद देने का आरोपी है।
IIM कलकत्ता केस, पिता बोले- बेटी का रेप नहीं हुआ, वह ऑटो से गिरकर बेहोश हुई थी
फरवरी 2023 में अदालत ने उसे पत्नी की गर्भावस्था का हवाला देने पर 5 दिन की अंतरिम जमानत दी थी, लेकिन वह शर्तों का उल्लंघन कर अदालत में पेश नहीं हुआ। बाद में कई बार जमानत की याचिकाएं डालीं, लेकिन एनआईए की आपत्तियों के चलते खारिज होती रहीं।
पिछले महीने उसने पत्नी की सर्जरी का हवाला देकर फिर अंतरिम जमानत ली और इस बार भी बाहर आते ही फरार हो गया।
अंसारी की लोकेशन नहीं मिली, फोन भी बंद आ रहा
एनआईए के मुताबिक अंसारी की लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है। उसका मोबाइल फोन बंद है और जिस नंबर से वह संपर्क में था, वह असम के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया। एनआईए ने अदालत को बताया कि गाजियाबाद का जो पता उसने अदालत में दिया था, वहां भी वह अब नहीं रह रहा।